आज क्यों खास न्यूज डेस्क !!! आज बॉलीवुड की अभिनेत्री भाग्यश्री का 53वां जन्मदिन हैं । बता दें कि, अभिनेत्री ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सलमान खान के साथ साल 1989 में आई फिल्म 'मैंने प्यार किया' से की थी । बता दें कि, ये फिल्म उस साल की सबसे सुपरहिट फिल्म रही थीं और इस फिल्म के बाद अभिनेत्री रातों—रात स्टार बन गई थी । शायद आप नहीं जानते होंगे कि, भाग्यश्री का जन्म महाराष्ट्र के सांगली के शाही परिवार में हुआ। उनके पिता विजय सिंहराव माधवराव पटवर्धन सांगली के राजा हैं। तीन बहनों में भाग्यश्री सबसे बड़ी हैं । इसके साथ ही आपको बता दें कि, भाग्यश्री ने अपने करियर की शुरुआत अमोल पालेकर के सीरियल कच्ची धूप से की थी।

बता दें कि, अपनी पहली ही फिल्म 'मैंने प्यार किया' के बाद भाग्यश्री बिजनेसमैन हिमालय दासानी के साथ शादी के बंधन में बंध गईं थीं और उन्होंने शादी के बाद केवल 3 ही फिल्में की थी । भाग्यश्री ने केवल 19 साल की उम्र में शादी कर ली थी जो कि उनके करियर के गलत साबित हुआ । आज भाग्यश्री अपनी ढलती उम्र में भी अपने फिटनेस का भरपूर ख्याल रखती हैं और यही कारण हैं कि, उनकी खूबसूरती आज भी कायम है. उन्हें देखकर कोई भी नहीं कह सकता कि वो 53 साल की हैं ।

बता दें कि, भाग्यश्री इस साल रिलीज होने वाली प्रभास की फिल्म 'राधे श्याम' का भी हिस्सा हैं । भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी बॉलीवुड एक्टर हैं. उन्होंने 'मर्द को दर्द नहीं होता' से धमाकेदार एंट्री की थी । भले ही भाग्यश्री बॉलीवुड में कम दिखाई देती हैं मगर वो सोशल मीडिया पर काफी दिखाई देती हैं और अपनी पोस्ट डालती रहती हैं ।