आज कर्नल राज्यवर्धन का 52 वां जन्मदिन हैं और ये दिन वो बडें ही सादगी के साथ मनाने वाले हैं । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इनका पूरा नाम राज्यवर्धन सिंह राठौर हैं इनका जन्म 29 Jan 1970 को राजस्थान के जैसलमेर में हुआ, इनकी पत्नी का नाम गायत्री राठौर हैं । इनके पिता का नाम लक्ष्मण सिंह राठौर है और इनकी माता का नाम मंजू राठौर हैं । इनके 1 पुत्र और एक 1 पुत्री हैं । राठौर जयपुर ग्रामीण सीट से लोकसभा में सांसद हैं।

बता दें कि, ये एक भारतीय राजनेता और एक पूर्व पेशेवर शूटर है। उन्होंने भारतीय सेना में सेवा की और कर्नल के रूप में सेवानिवृत्त हुए। उन्होंने डबल ट्रैप शूटिंग के लिए विभिन्न चैंपियनशिप में 25 अंतरराष्ट्रीय पदक जीते, जिसमें 2004 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में पुरुषों के डबल ट्रैप इवेंट में रजत पदक भी शामिल है। उन्होंने अपने करियर में राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में कई पदक भी जीते । साल 2005 में उनको पद्मश्री से सम्मानित किया गया था । राठौर ने कर्नल के रूप में 2013 में सेवानिवृत्त होने से पहले भारतीय सेना के ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट में एक कमीशन अधिकारी के रूप में कार्य किया।

साल 2014 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी जोइन की और संसद के सदस्य बने । नवंबर 2014 में, सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री बने । राठौर को 2017 में युवा मामलों और खेल मंत्रालय के लिए स्वतंत्र प्रभार के साथ कैबिनेट मंत्री नियुक्त किया गया । मई 2019 तक भारत सरकार में युवा मामले और खेल मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में कार्य किया। बता दें कि, इनकी रुचि खेल-कूद और समाज सेवा में निहित है । इनको 'पद्मश्री' और 'अति विशिष्ट सेवा पद' से सम्मानित किया गया हैं ।