Aaj Kyu Khas News Desk !!! जैकी श्रॉफ आज बॉलीवुड के काफी जाने—माने अभिनेताओं में से एक हैं जिनको किसी परिचय की आवश्यकता नहीं हैं । आज 1 फरवरी को जैकी अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं । जैकी श्रॉफ का जन्म 1 फरवरी 1957 को लातूर (महाराष्ट्र) में हुआ था । बता दें कि, जैकी के पिता का नाम काकाबाई हरिभाई श्रॉफ था जो कि गुजराती थी और इनकी माता का नाम हरूुनिसा था जो कि तुर्की की रहने वाली थी । शायद आप नहीं जानते होंगे मगर इनका पूरा नाम जयकिशन काकूभाई श्रॉफ हैं । साधारण परिवार से आने वाले जैकी श्रॉफ का सुपरस्टार बनने तक का सफर आसान नहीं रहा है बता दें कि, जैकी ने अपना बचपन चॉल में बिताया, जहां रईस परिवार की आयशा शादी के बाद उनके साथ लंबे समय तक रहीं । आयशा और जैकी श्रॉफ की लव-स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं हैं । कुल मिलाकर यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि उनकी खुद की जिंदगी भी काफी फिल्मी रही है. इनकी बेटी का नाम कृष्णा श्रॉफ है और बेटे का नाम टाइगर श्रॉफ हैं जिसकी आज पूरी दुनिया दिवानी हैं ।

जैकी श्रॉफ मुंबई में चॉल में रहते थे. जैकी श्रॉफ को उनके मोहल्ले के लोग ‘जग्गू दादा’ कहकर बुलाते थे मगर इनके परिवार की आर्थिक स्थिति सहीं नहीं होने के कारण इन्होंने पढाई छोड दी और फिल्मों में आने से पहले उन्होंने कई और फील्ड में हाथ आजमाया, मगर किस्मत ने इनके लिए कुछ और ही सोच रखा था । शायद आप नहीं जानते होंगे कि, जैकी श्रॉफ ने कुक से लेकर फ्लाइट अटेंडेंट तक बनने की कोशिश की थी. एक दिन जैकी बस स्टैंड पर बस आने का इंतजार कर रहे थे. तभी एक आदमी उनके पास आया और बोला, ‘मॉडलिंग करेगा?’ तब जैकी कुछ कमा नहीं रहे थे, तुरंत बोले, ‘पैसा देगा क्या’. बस फिर क्या था उस दिन के बाद इनकी जिंदगी ही बदल गई ।
![I had no option': Jackie Shroff's wife Ayesha on sharing him with another woman [Throwback] - IBTimes India](https://data1.ibtimes.co.in/en/full/738309/jackie-shroff-ayesha-shroffs-love-story.jpg)
ऐसा कहा जाता है कि फिल्म हीरों की सफलता के बाद जैकी को फिल्मों में लेने के लिए निर्माता-निर्देशक तक उनके घर के बाहर लाइन में रहते थे । आपको बता दें कि, जैकी श्रॉफ ने अपने इंटरव्यू में आयशा से मुलाकात का यह किस्सा खुद सुनाया था। तब आयशा केवल 13 साल की थीं और सड़क किनारे अपने स्कूल बस का इंतजार कर रही थीं । जब जैकी ने टीनेज आयशा को पहली बार देखा तो देखते ही रह गए और देखते ही पहली नजर में ही जैकी उन्हें दिल दे बैठे । आयशा काफी अमीर घराने से हैं, लेकिन जैकी का साधारण परिवार से होना उनके बीच दीवार खड़ा नहीं कर पाया । आयशा ने जैकी से मुलाकात के बाद घर आकर अपनी मां से साफ-साफ कह दिया था, 'आज मैं उस आदमी से मिली, जिससे मैं शादी करूंगी।' जिसके बाद साल 1987 को आयशा के अपने जन्मदिन वाले दिन ही जैकी से शादी कर ली ।