आज क्यों खास न्यूज डेस्क !!! अभिनेत्री प्रीति जिंटा आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं । बता दें कि, प्रीति जिंटा का जन्म 31 जनवरी 1975 को शिमला में हुआ, इनके पिता का नाम दुर्गानंद जिंटा हैं जो कि एक आर्मी ऑफिसर थे मगर उनका एक कार दुर्घटना में निधन हो गया था, उस समय प्रीति जिंटा केवल 13 साल की थीं, ऐसे में प्रीति के कंधों पर अचानक पूरे घर की जिम्मेदारी आ गई । जानकारी के अनुसार, प्रीति जिंटा ने अपनी पूरी पढ़ाई शिमला में की थी, उसके बाद वो मुंबई चली गईं, पढ़ाई खत्म होने के बाद प्रीति ने मॉडलिंग में अपनी किस्मत आजमाई और उसी दौरान एक दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में उनकी मुलाकात एक निर्देशक से हुई और उन्होंने उन्हें अपनी एड एजेंसी से एक विज्ञापन करने के लिए कहा जिसके बाद प्रीति कई टीवी विज्ञापनों में देखी गई, इनके दो भाई हैं दीपांकर और मनीष ।

बता दें कि, प्रीति अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत शेखर कपूर निर्देशित ‘तारा रमपमपम’ से करने वाली थीं जिसमें उनके साथ ऋतिक रोशन थे, मगर यह फिल्म किसी कारण से नहीं बना पाई मगर उसके समय शेखर कपूर ने निर्देशक मणिरत्नम को शाहरुख खान और मनीषा कोइराला की फिल्म ‘दिल से’ में उन्हें कास्ट करने के लिए सिफारिश की और वो उस फिल्म में केवल 20 मिनट के लिए ही दिखाई दी । उनकी बतौर मुख्य नायिका पहली फिल्म ‘सोल्जर’ थी, जिसमें वह बॉबी देओल के साथ दिखीं । उसके बाद उन्होंने काफी सारी फिल्मों में काम किया और शौहरत की बुंलदियों को छुआ । आखिरकार 28 फरवरी 2016 को प्रीति ने अपने ब्यायफ्रेंड जीन गुडइनफ से शादी रचा ली । बता दें कि, प्रीति जिंटा ने अपने करियर में कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है ।