Aaj Kyu Khas News Desk !!! आज रणधीर कपूर अपना 75वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं बता दें कि, इनका जन्म 15 फरवरी, 1947 को मुंबई में हुआ था और सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं. रणधीर कपूर राज कपूर के बेटे हैं और करिश्मा-करीना के पिता भी, वो खुद भी सुपरस्टार रह चुके हैं । उन्होंने महज 8 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआती की थी । उन्होंने फिल्म श्री 420 और दो उस्ताद सहित कुछ फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया । इन्होंने बतौर हीरो फिल्म कल आज और कल से बॉलीवुड में डेब्यू किया था । कई फिल्मों में काम करने के बाद भी फिल्मों में वे अपनी खास पहचान नहीं बना पाए जैसे कि उनके पिता और उनके भाई ने बनाई थी ।

रणधीर कपूर का कहना है कि, उनके समय में पैसा कमाना आज जैसा आसान नहीं था. उन्होंने इस इंटरव्यू में कहा था, ‘मेरे पास मेरी बेटियों (करीना और करिश्मा) की ट्यूशन फीस देने, इलेक्ट्रिसिटी बिल भरने, बीवी के खर्चे उठाने और अपने स्कॉच तक के लिए पूरे पैसे नहीं थे । इसके आगे उन्होंने बबिता से शादी करने के लिए अपने परिवार से भी झगडा कर लिया था और आखिरकार साल 1971 में उन्होंने बबिता से शादी कर ली । हालांकि, शादी के बाद कुछ सालों के बाद बबिता अपनी दोनों बेटियों यानी करिश्मा कपूर और करीना कपूर को लेकर उनसे अलग हो गई । सालों से अलग होने के बाद भी कपल ने अभी तक तलाक नहीं लिया ।

‘द कपिल शर्मा शो’ में रणधीर कपूर ने खुलासा किया था कि कैसे एक बार भिखारी ने उनका मजाक उड़ा दिया था, कपिल शर्मा से बात करते हुए रणधीर कपूर ने कहा कि वह भले ही राज कपूर के बेटे थे, लेकिन उन्हें बहुत ही सामान्य आम बच्चों की तरह परवरिश दी गई । रणधीर और बबिता ने साथ में पहली फिल्म कल आज और कल में काम किया था । पहली फिल्म के बाद से ही दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था । बता दें कि, बबिता के कहने पर रणधीर ने पिता राज कपूर से रिश्ते की बात की। राज कपूर, बबिता को अपने घर की बहू बनाने के लिए तैयार नहीं थे। परिवार खिलाफ था बावजूद इसके रणधीर और बबिता का प्यार परवान चढ़ता रहा । बबिता से शादी के लिए रणधीर ने शर्त रखी कि इसके लिए उन्हें अपना फिल्मी करियर छोड़ना पड़ेगा और आखिरकार अपने प्यार के लिए बबिता ने अपने करियर को भी खत्म कर दिया ओर फिल्मों से दूरी बना ली । जिसके बाद साल 1971 में दोनों ने शादी कर ली ।

बताया जाता है कि, शादी के बाद से रणधीर और बबिता एक अलग फ्लैट में रहने लगे थे और साल 1974 में करिश्मा और 1980 में करीना का जन्म हुआ । बबिता ने तो अपना फिल्मी करियर छोड़ दिया था लेकिन वो अपनी बेटियों को एक्ट्रेस बनाना चाहती थीं। शादी के कुछ समय बाद बबिता और रणधीर के बीच तनाव बढ़ने लगा और इस तनाव का कारण् था रणधीर कपूर का कोई भी काम नहीं करना । फिर एक वक्त ऐसा आया जब बबिता कपूर खानदान को छोड़कर अलग रहने चली गईं । बबिता ने अपनी बेटियों करिश्मा और करीना के करियर पर फोकस किया और दोनों का करियर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कपूर खानदान के विरोध के बावजूद बनाया हैं ।

इसके साथ ही आपको बता दें कि, रणधीर कपूर ने रिक्शावाला, हाथ की सफाई, दिल दीवाना, लफंगे, धरम करम, आज का महात्मा, चाचा भतीजा, कस्मे वादे, हीरालाल पन्नालाल, बीवी ओ बीवी, जमाने को दिखाना है, हाउसफुल, सुपर नानी जैसी फिल्मों में काम किया है। आपको जानकर हैरानी होगी मगर शादी के इतने साल भी रणधीर-बबिता अलग-अलग रह रहे है और इन दोनों ने आज तक तलाक नहीं लिया हैं । रणधीर-बबिता की दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। करिश्मा ने संजय कपूर से शादी की थी लेकिन दोनों का तलाक हो गया है। करिश्मा के दो बच्चे समायरा और कियान है। वहीं करीना ने सैफ अली खान से शादी की। दोनों का दो बेटे हैं।