आप बॉलीवुड के अभिनेता शाहिद कपूर अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं । बता दें कि,इनका जन्म 25 फरवरी 1981 को हुआ । इनके पिता का नाम पंकज कपूर हैं और इनकी माता का नाम नीलिमा अजींम हैं । शाहिद इंडस्ट्री में अपनी बेहतरीन अदाकारी के अलावा जबरदस्त डांस और चॉकलेटी हीरो के तौर पर भी जाने जाते हैं । आज हम आपको इनके जन्मदिन पर इनके बारे में कुछ खास बताने जा रहे हैं । बता दें कि, शाहिद का फिल्मी करियर काफी दिलचस्प रहा, फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद उन्होंने सिर्फ अपने दम पर सफलता हासिल की । शायद आपको पता नहीं होगा मगर शाहिद ने अपने करियर की शुरुआत में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर की थी । शाहिंद कपूर को आज भी रॉकस्टार, शुद्व देसी रोमांस, बैंग—बैंग, राझंणा और रंग दे बसंती आदि ऐसी फिल्में जिनको ठुकराने का शाहिद कपूर को आज भी मलाल हैं ।

जानकारी के अनुसार, शाहिद कपूर को 1999 में रिलीज हुई ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म ‘ताल’ में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर देखा गया था उसके बाद वो म्यूजिक वीडियो और विज्ञापनों का भी हिस्सा बने । साल 2003 में प्रदर्शित फिल्म ‘इश्क विश्क’ से शाहिद ने बॉलीवुड में कदम रखा । उसके बाद शाहिद ने फिदा, दिल मांगे मोर, दीवाने हुये पागल, वाह लाइफ हो तो ऐसी, शिखर, 36 चाइना टाउन और चुप चुप के आदि फिल्मों में काम किया ।

साल 2014 में आई फिल्म ‘हैदर’ में शाहिद के करिदार को सभी ने काफी सराहा और इस फिल्म के लिए शाहिद कपूर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के तौर पर फिल्म फेयर पुरस्कार दिया गया । इसके अलावा फिल्म पद्मावत और कबीर सिंह में भी उनके अभिनय को सभी ने सराहा । इसके साथ ही बता दें कि, शाहिद और मीरा एक-दूसरे से राधा स्वामी के सत्संग में मिले थे. इन दोनों के परिवार दिल्ली के उसी सत्संग में जाया करते थे जहां दोनों के रिश्ते की बात शुरू हुई । मीरा से अकेले में पहली बार शाहिद एक फॉर्म हाउस में मिले और इस दौरान शाहिद ने मीरा से 7 घंटों तक बात की और यही मुलाकात उनकी शादी के काम आई । इसके साथ ही आपको बता दें कि, आज यह कपल बॉलीवुड के बेस्ट जोड़ी के रूप में गिने जाते हैं । मीरा और शाहिद की शादी साल 2015 में हुई थी और दोनों में करीब 13 साल का अंतर है, मीरा और शाहिद के दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी है ।