Aaj Kyu Khas News Desk !!! दोस्तों, इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता क्योंकि इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से आपको और हमको काफी कुछ सीखाता भी हैं । आज हम आपको 08 फरवरी से जुडी कुछ खास घटनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं ।
आज की महत्वपूर्ण घटनाएं-
8 फरवरी 1705 को ही औरंगजेब ने अपना अंतिम सैनिक अभियान चलाया ।
8 फरवरी 1785 को ही वॉरेन हेस्टिंग्स भारत से रवाना हुए थे ।
8 फरवरी 1872 को ही अंडमान में कालापानी की सजा काट रहे शेर अली ने सेल्यूलर जेल में भारत के वाइसराय लार्ड मेयो पर हमला करके उनकी हत्या की ।
8 फरवरी 1986 को ही दिल्ली हवाई अड्डे पर पहली बार प्रीपेड टैक्सी सेवा शुरु की गई थी ।

8 फरवरी 1897 के दिन ही जाकिर हुसैन का आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में जन्म हुआ और वो आगे चलकर देश के तीसरे राष्ट्रपति बने ।
8 फरवरी 1941 को ही गजलों को सरल शब्दों और सुरीले संगीत के साथ अपनी मखमली आवाज से सजाने वाले जगजीत सिंह का भी जन्म हुआ ।
8 फरवरी 1943 के दिन ही स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जर्मनी से एक नौका के जरिये जापान रवाना हुए थें ।

8 फरवरी 1952 को ही महारानी एलिजाबेथ ब्रिटेन की महारानी और राष्ट्रमंडल देशों की अध्यक्ष बनी थीं ।
8 फरवरी 1971 को दुनिया के पहले इलेक्ट्रॉनिक शेयर बाजार नासडैक की शुरुआत थी ।
8 फरवरी 1994 को ही भारत के महान क्रिकेटर कपिल देव ने टेस्ट मैचों में 432 विकेट लेकर रिचर्ड हैडली का सर्वाधिक विकेट का विश्व रिकार्ड तोड़ा ।