साल 2010 में आज ही के दिन, अक्षय कुमार और रितेश देशमुख 'हाउसफुल' फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म लेकर आए थे. उस फिल्म को फैंस का भरपूर प्यार मिला था. जिसके बाद मेकर्स इसके और भी पार्ट्स लेकर आए. इस फिल्म फ्रैंचाइजी ने टाइम-टाइम पर ऑडियंस का प्यार लूटा है, और अब एक बार फिर वो फैंस के बीच अपनी फ्रैंचाइजी की पांचवी फिल्म 'हाउसफुल 5' लेकर आ गए हैं.
हाल ही में फिल्म का नया टीजर लीज हुआ है जिसमें हमें पूरी कास्ट से मिलवाया जाता है. टीजर की शुरुआत क्रूज शिप से होती है जहां पूरी कास्ट शामिल होती है. इस बार 'हाउसफुल 5' की कहानी एक क्रूज शिप में सेटअप है जहां अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, चित्रांगदा सिंह, डीनो मौर्या, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, निकितिन धीर, सौंदर्या शर्मा, रंजीत, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और नाना पाटेकर जैसे एक्टर्स शामिल हैं.
पूरे टीजर में शुरूआत से लेकर अंत तक फिल्म का गाना 'लाल परी' बजता रहता है. लेकिन फिर एक किलर वाला ट्विस्ट दिखाया जाता है जो क्रूज शिप में शामिल किसी को जान से मार देता है. वो उसकी लाश को ऊपर से गिरा देता है जिससे वहां मौजूद सभी लोग चौंक जाते हैं. अब फिल्म की कहानी एक किलर-मिस्ट्री होगी जिसमें कॉमेडी का जबरदस्त ट्विस्ट डाला जाएगा. इस फिल्म को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट और साजिड नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है.
'हाउसफुल 5' फिल्म 6 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी.
Check Out The Teaser:-