भगवान श्रीराम पर आधारित बहुप्रतीक्षित एनिमेटेड फिल्म ‘महायोद्धा राम’ का टीजर आज शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म पौराणिककथा और आधुनिक तकनीक का अद्भुत मेल पेश करती है, जिसमें श्रीराम की कहानी को एनिमेशन के माध्यम से पेश किया गया है। टीजर कीशुरुआत रावण की कठोर तपस्या से होती है, जिसके फलस्वरूप वह अमरता का वरदान प्राप्त करता है। इसके बाद श्रीराम का पृथ्वी पर जन्म होता हैऔर फिर राम-रावण युद्ध की ओर बढ़ती यह गाथा दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देती है।
फिल्म की खास बात यह है कि इसमें मशहूर कलाकारों ने अपने स्वर दिए हैं। श्रीराम की आवाज कुणाल कपूर ने दी है, जबकि लक्ष्मण के स्वर जिमीशेरगिल की आवाज से जीवंत होंगे। माता सीता की भूमिका को मौनी रॉय ने आवाज दी है और रावण के ताकतवर किरदार को आवाज दी है बॉलीवुडके ‘बैड मैन’ गुलशन ग्रोवर ने। इन दिग्गज कलाकारों की दमदार आवाज और भावपूर्ण डायलॉग्स फिल्म को एक नया आयाम देते हैं।
‘महायोद्धा राम’ इस साल दीवाली के मौके पर 17 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। खास बात यह है कि फिल्म को 3D फॉर्मेट में रिलीजकिया जा रहा है, जिससे दर्शकों को रामायण की इस महागाथा का भव्य और रोमांचक अनुभव मिलने वाला है। एनिमेशन के जरिए प्रस्तुत की गई यहकहानी बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को जोड़ने का प्रयास करेगी।
फिल्म का निर्देशन रायजादा रोहित और जयसिंह वैद ने किया है। टीजर के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई है औरफिल्म को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। ‘महायोद्धा राम’ केवल एक पौराणिक फिल्म नहीं, बल्कि यह भारतीय संस्कृति, परंपरा और तकनीक का संगमहै, जो आज के युग में धर्म और गौरव का संदेश देने का कार्य करेगी।
Check Out The Teaser:-