जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइन ने सोमवार से इंदौर (मध्यप्रदेश), देहरादून (उत्तराखंड) और उदयपुर (राजस्थान) के लिए नई फ्लाइट शुरू कर दी है। इससे यात्रियों को सीधी उड़ान का लाभ मिलेगा और सफर आसान होगा।
एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार, इंदौर के लिए फ्लाइट रोजाना सुबह 5:10 बजे रवाना होगी, जिससे अब इंदौर के लिए दो फ्लाइट उपलब्ध होंगी। देहरादून के लिए जयपुर से शाम 6:30 बजे उड़ान भरेगी, जबकि उदयपुर के लिए शाम 5:30 बजे नई उड़ान शुरू हुई है। इसके अलावा, स्पाइसजेट नवंबर के पहले सप्ताह में गुवाहाटी के लिए नई फ्लाइट शुरू करने की तैयारी में है।
जुलाई से सितंबर तक मानसून सीजन में हवाई यात्रा धीमी रहती है और किराए कम रहते हैं। जयपुर एयरपोर्ट पर भी इस दौरान यात्रियों की संख्या कम रही। लेकिन नवरात्रि के शुरू होते ही यात्रियों की मांग बढ़ी, जिससे फेस्टिव सीजन में फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाई गई।
पहले जयपुर से उदयपुर, देहरादून और इंदौर के लिए रोजाना केवल एक फ्लाइट थी। अब दो-दो उड़ानें उपलब्ध होंगी। दुर्गा पूजा और गरबा रास के कारण कोलकाता और अहमदाबाद जाने वालों की संख्या बढ़ी है, जिससे इन रूट्स के किराए में भी उछाल देखा गया है।