महेंद्रजुनेजा/अभियान जयपुर राजस्थान: राजा पार्क गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के जगजीत सिंह सूरी द्वारा 7 मार्च 2025 से 9 मार्च 2025 ट्रेन द्वारा ग्वालियर गुरुद्वारा साहिब के दर्शन हेतु व्यवस्था की जा रही है जिसमें एक रात गुरुद्वारा साहिब ग्वालियर में स्टे रहेगा एक रात गुरुद्वारा गुरु का ताल आगरा स्टे रहेगा। इस तरह से व्यवस्था गुरु दर्शन यात्रा कमेटी राजा पार्क के जगजीत सिंह द्वारा की जा रही है। जिसमें स्लीपर क्लास, थर्ड एसी, द्वारा व्यवस्था की गई है। गुरु दर्शन यात्रा कमेटी के द्वारा भारत में जितने भी गुरुद्वारा साहिब हैं वहां यह कमेटी समय-समय पर गुरु दर्शन करवाती रहती हैं।
इच्छुक व्यक्ति गुरु दर्शन यात्रा कमेटी के इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
8432314211