जामनगर (गुजरात), 18 अगस्त 2025: अनंत अंबानी द्वारा स्थापित वन्यजीव बचाव एवं संरक्षण केंद्र ‘वंतारा’ ने सोमवार को अपने जामनगर परिसर में ‘इंट्रोडक्शन टू कनज़र्वेशन मेडिसिन’ विषय पर पशु चिकित्सा प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह में सेंट्रल जू अथॉरिटी के सदस्य सचिव डॉ. वी. क्लेमेंट बेन, उत्तराखंड सरकार के पूर्व प्रधान मुख्य वन संरक्षक दिग्विजय सिंह खाती, वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पूर्व वरिष्ठ प्रोफेसर और प्रमुख डॉ. प्रदीप के. मलिक और ग्रीन्स जूलॉजिकल बचाव एवं पुनर्वास केंद्र के निदेशक डॉ. ब्रिज किशोर गुप्ता उपस्थित रहे।
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में देशभर के चिड़ियाघरों और वन्यजीव देखभाल संस्थानों के 54 पशु चिकित्सक भाग लेंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे। प्रतिभागी वंतारा के विशेषज्ञों एवं राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों द्वारा संचालित सत्रों और प्रशिक्षण के माध्यम से वन्यजीव स्वास्थ्य प्रबंधन, आपातकालीन प्रतिक्रिया, रोग निगरानी, निदान तथा निवारक स्वास्थ्य देखभाल की विधाओं का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को वंतारा के वाइल्डलाइफ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, चीता संरक्षण केंद्र, हाथी देखभाल केंद्र एवं शाकाहारी पशु बचाव केंद्र में फील्ड अनुभव प्रदान किया जाएगा। 'हीलिंग द वाइल्ड' पहल के तहत आयोजित यह प्रशिक्षण दीर्घकालिक वन्यजीव संरक्षण को सशक्त बनाने की दिशा में कदम है। 20 अगस्त को सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।