जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर के माहेश्वरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल को सोमवार सुबह एक बम से उड़ाने का धमकी भरा ईमेल मिला, जिससे हड़कंप मच गया। ईमेल में लिखा गया था कि 'बम हमारे शरीर पर है और हम जन्नत के लिए शहीद होंगे'। सूचना मिलते ही स्कूल प्रशासन ने 3500 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और पुलिस को खबर दी। बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचा, लेकिन जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
पुलिस ने बताया कि यह मेल रविवार रात 12:25 बजे आया था, जिसकी जानकारी सोमवार सुबह मिली। आधे घंटे में स्कूल खाली करा लिया गया। मेल में धमकी दी गई थी कि स्कूल में आरएफआईडी के संपर्क में आते ही बम एक्टिवेट हो जाएंगे और प्लान बी के तहत दो बम स्कूल परिसर में भी लगाए गए हैं। पुलिस और साइबर टीम मेल की जांच कर रही है।
स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को ‘शॉर्ट सर्किट’ की जानकारी देकर बच्चों को बुलाने को कहा, जिससे अभिभावक भी चिंतित हो उठे। हालांकि स्कूल पूरी तरह बंद नहीं किया गया क्योंकि सप्लीमेंट्री एग्जाम चल रहे थे। इससे पहले भी जयपुर में मेट्रो, कोर्ट और स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं, जिनमें जांच के बाद कुछ नहीं मिला था।
साइबर एक्सपर्ट्स के मुताबिक, चाहे धमकियां फर्जी हों, मामला बेहद गंभीर है। इससे लोगों में डर और असुरक्षा की भावना पैदा होती है। पहले भी रूस के सर्वर से ऐसे मेल भेजे जा चुके हैं। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है।