जयपुर में एक बेहद ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि, रवि शर्मा पुत्र शंकर लाल शर्मा गत 13 जनवरी की रात को रोजाना की तरह अपने कारखाने पर ताला लगाकर अपने घर के निकला और जब वह दूसरे दिन सुबह अपने कारखाने पर पहुंचा तो देखा की उसका सारा सामान बाहर पाया और कारखाने का ताला भी टूटा हुआ पाया। उसके बाद जब उसने मकान मालिक से इसके बारे में पूछा तो मकान मालिक ने ऐसा करने से इंकार कर दिया। उसके बाद रवि शर्मा ने वहां पर रहने वाले किराएदार राकेश जोशी और योगेश जोशी से इसके बारे में पूछा तो उन्होंने इसके लिए हां कर दिया और उनके साथ गाली गालौच करने लगा।
इसके बाद मामला इतना अधिक बढ़ गया कि उसने अपने कुछ साथियों को बुलाकर रवि शर्मा के साथ मारपीट करने लगा। इसके बाद रवि शर्मा ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। पूरी जानकारी के लिए फोटो देखें।
