जयपुर के भूरया की प्याउ, घाटगे पर मंगलवार की रात को अज्ञात व्यक्ति स्कूटी जिसका नंबर आर जे—14—यूएस—0454 हैं, जिसको आज पूरे तीन हो चुके हैं मगर इस स्कूटी को लेकर अभी तक कोई नहीं आया हैं और ना ही कोई सूचना हैं ।
अत: आज गुरूवार के दिन इस अज्ञात वाहन की सूचना आदर्श नगर थाने मे दी गई हैं जिसके बाद पुलिस कार्रवाई जारी हैं ।