जयपुर न्यूज डेस्क: सूफी गायकी के अंतरराष्ट्रीय कलाकार डॉ. सतिंदर सरताज अब जयपुर के संगीतप्रेमियों को अपनी सुरों की दुनिया में ले जाने को तैयार हैं। ‘महफिल-ए-सरताज’ नाम का यह स्पेशल म्यूज़िकल कॉन्सर्ट 5 जुलाई को शाम 7 बजे जी स्टूडियो में होगा। शो को लेकर जबरदस्त क्रेज है और इसके सभी टिकट पहले ही बिक चुके हैं।
डॉ. सरताज को 'किंग ऑफ लाइव परफॉर्मेंस' कहा जाता है। वो ना सिर्फ शानदार गायक हैं, बल्कि एक बेहतरीन गीतकार, संगीतकार और अभिनेता भी हैं। उन्होंने 1 हजार से लेकर डेढ़ लाख दर्शकों तक के सामने परफॉर्म कर अपनी खास जगह बनाई है। जयपुर में होने वाला यह कार्यक्रम सिर्फ एक परफॉर्मेंस नहीं बल्कि एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अनुभव माना जा रहा है।
कॉन्सर्ट के कोऑर्डिनेटर राहुल राजपुरोहित ने बताया कि “इस आयोजन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कार्यक्रम स्थल पर करीब 600 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा भी रहेगी। श्रोता इस संगीत संध्या में सिर्फ गाने नहीं सुनेंगे, बल्कि आत्मा को छूने वाली एक जादुई यात्रा का अनुभव करेंगे।” जयपुर में सरताज की प्रस्तुति एक यादगार अनुभव बनकर रह जाएगी।
बता दें कि सतिंदर सरताज का असली नाम सतिंदर पाल सिंह है। उन्होंने सूफी संगीत में पीएचडी की है और क्लासिकल संगीत में डिप्लोमा, फारसी भाषा में भी पढ़ाई की है। अपने हिट गाने "साईं" और “हो लावां इश्के दे अंबरी उड़ारियां” जैसे गानों से उन्होंने दुनियाभर के पंजाबी श्रोताओं के दिल जीते हैं। अब जयपुर भी उस जादू का हिस्सा बनने को तैयार है।