जयपुर न्यूज डेस्क: आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी, नई दिल्ली द्वारा आयुष यूजी कोर्सेस के स्ट्रे वैकेंसी राउंड-2 के तहत सीट आवंटन का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस प्रक्रिया में कुल 116 छात्रों को बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस, बीएसएमएस और बी-फार्मा पाठ्यक्रमों में सीटें दी गई हैं। यह आवंटन नीट यूजी 2024 की मेरिट सूची के आधार पर किया गया है।
शिक्षा विशेषज्ञ देव शर्मा के अनुसार, इस बार के आवंटन में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद, जयपुर छात्रों की पहली पसंद बना है। टॉप पांच आवंटित विद्यार्थियों में से तीन ने इस संस्थान के बीएएमएस कोर्स का चुनाव किया है। इसके लिए जनरल कैटेगरी में ऑल इंडिया कटऑफ रैंक 42220 रही है, जबकि एससी और एसटी कैटेगरी में क्रमशः 147703 और 233591 रही।
स्ट्रे वैकेंसी राउंड में बीएएमएस कोर्स के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ऑल इंडिया कटऑफ रैंक जनरल कैटेगरी में 106280 रही, जिसमें अकोला, महाराष्ट्र के आयुर्वेद महाविद्यालय में सीटें आवंटित की गईं। ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी और एसटी कैटेगरी में भी अलग-अलग संस्थानों में आवंटन हुए। आवंटित सीटों पर रिपोर्टिंग और ज्वॉइनिंग 13 से 18 नवंबर के बीच होगी, जिसमें विद्यार्थी अपनी सीट आवंटन पत्र में दी गई शर्तों का पालन करते हुए प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।