जयपुर न्यूज डेस्क: नगर निगम ग्रेटर प्रशासन ने शहर की खूबसूरती को बिगाड़ रहे अवैध होर्डिंग, बैनर और पोस्टरों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए विशेष अभियान शुरू किया है। आयुक्त रूकमणि रियाड़ के निर्देश पर यह अभियान सभी जोनों में तेजी से चलाया जा रहा है, जो 31 मई तक लगातार जारी रहेगा। इस अभियान का मकसद न केवल शहर की सूरत संवारना है, बल्कि अवैध विज्ञापनों से हो रहे राजस्व नुकसान को भी रोकना है।
अब तक इस कार्रवाई के तहत 1200 से ज्यादा अवैध बैनर, पोस्टर और होर्डिंग हटाए जा चुके हैं। इसके अलावा 21 से अधिक अवैध स्ट्रक्चर भी तोड़े गए हैं, जिनमें झोटवाड़ा जोन से 5, मानसरोवर जोन से 4 और मुख्यालय की होर्डिंग टीम की तरफ से 8 स्ट्रक्चर शामिल हैं। यह अभियान पूरी गंभीरता के साथ संचालित किया जा रहा है।
आयुक्त रूकमणि रियाड़ का कहना है कि नियमों को ताक पर रखकर लगाए गए ये विज्ञापन न केवल शहर की सुंदरता को बिगाड़ते हैं, बल्कि राजस्व में भी बड़ी हानि पहुंचाते हैं। साथ ही, ये अतिक्रमण को बढ़ावा देने का जरिया बन जाते हैं। इसलिए नगर निगम समय-समय पर ऐसे विशेष अभियान चलाकर इन पर कार्रवाई करता रहा है।
जोन स्तर पर गठित संयुक्त टीमें — जिनमें राजस्व अधिकारी, स्वास्थ्य निरीक्षक और अन्य स्टाफ शामिल हैं — सड़कों, चौराहों और फुटपाथों पर लगे अवैध स्ट्रक्चर हटाने में जुटी हैं। बिजली के खंभों पर केवल स्वीकृत ई-ऑक्शन विज्ञापनों की अनुमति है, बाकी सभी बैनर-पोस्टर और उनसे जुड़ी रस्सियों को हटाया जा रहा है। उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा के मुताबिक, मुख्यालय की टीम भी अभियान में लगातार सक्रिय है।