जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर में आयोजित 27वीं जूनियर मिस्टर राजस्थान बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में जयपुर के हाशिम अंसारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जूनियर मिस्टर राजस्थान का खिताब अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में अजमेर के हर्षवर्धन सिंह दूसरे स्थान पर रहे, जबकि कोटा के ध्रुव राज ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में प्रदेशभर से आए प्रतिभागियों ने अपने बेहतरीन फिजिक और ताकत का प्रदर्शन किया।
विभिन्न भार वर्गों में खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। 55 किलोग्राम भार वर्ग में बीकानेर के महादेव सोनी ने बाजी मारी, जबकि 60 किलोग्राम में कोटा के ध्रुव सिंह और 65 किलोग्राम में कोटा के अभिषेक वर्मा विजेता बने। 75 किलोग्राम कैटेगरी में बीकानेर के निखिल छिपा ने पहला स्थान हासिल किया, वहीं 75 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में जोधपुर के रोहित तेजी विजेता रहे। मेंस स्पोर्ट्स फिजिक्स में अजमेर के हर्षवर्धन सिंह ने जीत दर्ज की, जबकि मास्टर्स प्रतियोगिता में जयपुर के चैन सिंह ने पहला स्थान हासिल किया।
राजस्थान बॉडीबिल्डिंग संघ के अध्यक्ष नवीन यादव, गिर्राज खंडेलवाल, डॉ. जय सिंह शेखावत, गोपेश कल्याण और मुकेश चौधरी ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। संघ के अध्यक्ष नवीन यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ियों का राष्ट्रीय जूनियर बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है, जहां वे राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस चैंपियनशिप ने युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और आगे बढ़ने का शानदार अवसर दिया।