जयपुर न्यूज डेस्क: भारत की पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। बीकानेर और जोधपुर एयरपोर्ट पर उड़ानें फिलहाल बंद कर दी गई हैं, जबकि जयपुर एयरपोर्ट पर कुछ उड़ानें रद्द की गई हैं। जयपुर से चंडीगढ़ जाने वाली सुबह 5:50 बजे की इंडिगो फ्लाइट 6E-7742, 9:10 बजे की 6E-7718 और शाम 7:50 बजे की 6E-7414 के अलावा, ओमान एयर की सुबह 6:15 बजे की मस्कट फ्लाइट OV-796 भी कैंसिल कर दी गई है।
सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत मिसाइल दागकर यह हमला किया है, जिसके बाद राजस्थान के बॉर्डर वाले जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर और जैसलमेर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। श्रीगंगानगर में ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगा दी गई है, ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। हालांकि, जयपुर एयरपोर्ट पर सामान्य उड़ानें जारी हैं।
सरहदी इलाकों में रहने वाले लोगों का कहना है कि ऐसी तैयारियां आखिरी बार 1971 में देखी गई थीं। बॉर्डर के नजदीकी इलाकों में सुरक्षा बल पूरी मुस्तैदी से तैनात हैं और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। बीकानेर और जोधपुर में एयरपोर्ट बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।