जयपुर न्यूज डेस्क: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाइवे पर बुधवार सुबह करीब 4 बजे एक भयानक हादसा हो गया। दूदू थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास सीमेंट से लदे ट्रेलर में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक में आग लग गई और कुछ ही देर में वह जलकर खाक हो गया।
ट्रक चला रहे जगदीश जाट और उनके साथ मौजूद खलासी पंकज नायक आग में फंसकर मौके पर ही जिंदा जल गए। दोनों हादसे के वक्त ट्रक में शीशा लेकर जा रहे थे। हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दोनों को बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला।
दूदू थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे पीछे से आ रहा ट्रक उसमें जा घुसा और केबिन में आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन आग इतनी तेज थी कि दोनों की जान नहीं बचाई जा सकी।
हादसे के चलते नेशनल हाइवे-48 पर लंबा जाम लग गया जिसे क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर कई घंटों बाद खोला गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है।