जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर के महावीर नगर प्रथम स्थित ग्रीनपाम बिल्डिंग में प्रोफेसर अमरनाथ अरोड़ा और शांति देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर और निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन की कमान प्रवीण अरोड़ा ने संभाली, जिन्होंने बताया कि निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा यूनिट रक्त एकत्र हुआ। शिविर में आरयूएचएस, एमजीएम, जेएनयू जैसे मेडिकल कॉलेजों के छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदाताओं की संख्या इतनी अधिक रही कि आयोजन का समय बढ़ाना पड़ा।
इस मौके पर लगाए गए स्वास्थ्य जांच शिविर में भी लोगों की अच्छी भागीदारी देखने को मिली। जयपुर के कई नामी अस्पतालों और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने सेवाएं दीं। डॉ. पशुपतिनाथ की टीम ने विशेष सहयोग दिया, वहीं डॉ. अतुल मखीजा, डॉ. अरुणा मखीजा, डॉ. देश दीपक अरोड़ा, डॉ. अंजु अरोड़ा, डॉ. तुषार प्रभा अरोड़ा और डॉ. विवेक जैन जैसे अनुभवी चिकित्सकों ने शिविर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान सीमा अरोड़ा ने शिविर से जुड़ी सभी औपचारिकताएं संभालीं।
शिविर की संयोजिका डॉ. रेणु अरोड़ा ने जानकारी दी कि भविष्य में भी अरोड़ा परिवार इस तरह के समाजसेवी कार्यों को जारी रखेगा। उन्होंने लोगों को रक्तदान के महत्व से अवगत कराया और बताया कि कैसे एक यूनिट रक्त कई जिंदगियों को बचा सकता है। साथ ही यह भी आश्वासन दिया गया कि ज़रूरतमंदों को आगे भी इस तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं निशुल्क दी जाती रहेंगी।
कार्यक्रम के अंत में शशि छाबड़ा ने आयोजन में सहयोग देने वाले सभी चिकित्सकों, मेडिकल स्टाफ और रक्तदाताओं का आभार जताया। ग्रीनपाम सोसाइटी के अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में ऐसे और भी सामाजिक कार्यक्रम सोसाइटी में आयोजित किए जाएंगे, ताकि समाज में सेवा और जागरूकता का संदेश दिया जा सके।