जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर पुलिस कमिश्नर ने जयपुर कमिश्नरेट में तैनात छह पुलिसकर्मियों को अप्रैल 2025 के "कॉन्स्टेबल ऑफ द मंथ" अवॉर्ड से सम्मानित किया। जिला पूर्व से बजाज नगर थाने की महिला कॉन्स्टेबल अन्नपूर्णा को उनकी मेहनत, लगन और कुशलता से राजकार्य संपन्न करने के लिए इस पुरस्कार से नवाजा गया।
दूसरी ओर, जिला पश्चिम के बगरू थाना के कांस्टेबल हंसाराम ने ज्वेलर्स की दुकान में हुई लूट की घटना के आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज और लोगों से पूछताछ के आधार पर पहचानने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने सोहेल, कन्हैयालाल और प्यारेलाल को गिरफ्तार कर लूटे गए गहने, वारदात में इस्तेमाल हुए हथियार और वाहन बरामद करवाए।
जिला उत्तर से विद्याधर नगर थाना के कॉन्स्टेबल महिपाल ने फरार इनामी अपराधी आदित्य कुमावत को पकड़ने में कड़ी मेहनत की। उन्होंने वाहन चोरी के कई मामलों का खुलासा भी किया, जिससे उनकी सराहना हुई।
इसी तरह, श्यामनगर थाना के कांस्टेबल पवन कुमार ने चैन स्नैचर वारिस खान और लूटमार करने वाली एक गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही, चार नकबजन और दो खरीददारों को पकड़कर 25 लाख रुपये का माल भी बरामद करवाया।