जयपुर न्यूज डेस्क: कोटपूतली में जिला न्यायालय की स्थापना की मांग को लेकर बुधवार को शहर पूरी तरह से बंद रहा। कोटपूतली बार एसोसिएशन के आह्वान पर हुए इस बंद को व्यापारिक संगठनों, सामाजिक संस्थाओं और अन्य संगठनों का पूरा समर्थन मिला। बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा और आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी में आम लोगों को परेशानी हुई। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर शहरभर में पुलिस बल तैनात किया, जिससे स्थिति नियंत्रण में बनी रही।
इस बंद का मुख्य कारण कोटपूतली-बहरोड़ जिले में जिला न्यायालय की स्थापना को लेकर कोटपूतली और बहरोड़ बार एसोसिएशन के बीच जारी गतिरोध है। पिछले 22 दिनों से दोनों पक्ष अपनी-अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। कोटपूतली बार एसोसिएशन का कहना है कि अन्य जिला स्तरीय कार्यालयों की तरह जिला न्यायालय भी पनियाला में ही स्थापित किया जाए, ताकि सभी क्षेत्रों के लोगों को समान रूप से न्यायिक सुविधा मिल सके। दूसरी ओर, बहरोड़ बार एसोसिएशन का तर्क है कि जिला स्तरीय कार्यालयों में संतुलन बनाए रखने के लिए जिला न्यायालय बहरोड़ में खोला जाए।
कोटपूतली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उदय सिंह तंवर के अनुसार, पनियाला दोनों कस्बों के बीच स्थित है, जिससे कोटपूतली, बहरोड़, पावटा, विराटनगर, बानसूर और नारायणपुर के लोगों को सुविधा होगी। वहीं, बहरोड़ बार एसोसिएशन अपनी मांग पर अडिग है कि एक महत्वपूर्ण जिला स्तरीय कार्यालय बहरोड़ में भी स्थापित किया जाए। इस विवाद के चलते दोनों ही एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत हैं और इस मुद्दे को लेकर क्षेत्र में लगातार तनाव बना हुआ है।