जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर में देर रात पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने 28 पुलिस निरीक्षकों के तबादले का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही दो पुलिस अधिकारियों को लाइन हाजिर भी किया गया है। इस लिस्ट में जयपुर शहर के उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम इलाकों के थानों के नाम शामिल हैं।
तबादले की लिस्ट में माणक चौक थाने में तैनात रहे भूपेंद्र सिंह उर्फ मखन लाल को अब मुहाना थाने में नई जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, कोतवाली थाने में कार्यरत राजेश शर्मा उर्फ बालकृष्ण को अब सोडाला थाने में भेजा गया है। यह दोनों तबादले जयपुर उत्तर से जयपुर दक्षिण क्षेत्र में किए गए हैं।
इसी तरह, सदर थाना जयपुर पश्चिम में कार्यरत सुरेंद्र सैनी उर्फ नाथूराम को अब बजाज नगर थाना जयपुर पूर्व भेजा गया है। इसके अलावा, आदर्श नगर थाने में तैनात धर्म सिंह उर्फ रामस्वरूप को माणक चौक थाने का नया प्रभारी बनाया गया है। इन तबादलों के जरिए चार प्रमुख इलाकों के थानों में नई तैनातियां हुई हैं।
इस फेरबदल के साथ ही दो थानाधिकारियों को लाइन हाजिर भी किया गया है। एसएमएस थाना पूर्व में तैनात धर्मेंद्र शर्मा उर्फ गिरवर राम को रिजर्व पुलिस लाइन भेजा गया है। वहीं नाहरगढ़ थाने में कार्यरत रहीं रमेश्वरी उर्फ दुलाराम को भी लाइन हाजिर किया गया है। इन तबादलों को प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है।