जयपुर न्यूज डेस्क: राजस्थान में "बंटोगे तो कटोगे" नारे को लेकर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस ने इस नारे पर कड़ी आपत्ति जताई है, जबकि बीजेपी ने कांग्रेस के एतराज पर सवाल उठाए हैं। पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बयान पर बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस आजादी से लेकर अब तक देश को बांटने का काम कर रही है। राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा एकता की बात की है, और यही संदेश बीजेपी दे रही है।
मदन राठौड़ ने दावा किया कि "एक रहोगे तो सेफ रहोगे" नारे पर कांग्रेस को ऐतराज क्यों है, जबकि बीजेपी का मानना है कि एकता से ही देश मजबूत रहेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा धार्मिक तुष्टीकरण के आधार पर देश को बांटा है और अब भी वही कर रही है। उन्होंने जयपुर में एक मौलवी द्वारा दिए गए बयान पर गहलोत को घेरते हुए सवाल किया कि गहलोत उस वक्त कहां थे जब ऐसी बातें हो रही थीं।
राठौड़ ने यह भी कहा कि गहलोत को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने चुप्पी साधी। उनका मानना था कि कांग्रेस का यह एतराज दिखाता है कि उन्हें एकता से डर है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि "पढ़ोगे तो बढ़ोगे" नारे को बीजेपी ने स्वीकार किया, तो "एक रहोगे तो सेफ रहोगे" पर एतराज क्यों?
बीजेपी अध्यक्ष ने उपचुनावों के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि सभी सात सीटों पर बीजेपी का कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि किसी को इस पर संदेह नहीं होना चाहिए। राठौड़ ने उपचुनावों में अपनी पार्टी की जीत का भरोसा जताया और कहा कि बीजेपी हर सीट जीतने जा रही है।
नरेश मीणा और किरोड़ी लाल मीणा के विवाद को लेकर राठौड़ ने कहा कि यह कानून का मामला है और निर्वाचन आयोग तथा पुलिस को इसका हल निकालना चाहिए। उन्होंने इसे राजनीति से बाहर रखकर न्याय का काम होने की उम्मीद जताई।
बीजेपी अध्यक्ष ने सदस्यता अभियान को लेकर कहा कि पार्टी ने 60 लाख ऑनलाइन और 22 लाख ऑफलाइन सदस्य बनाकर लक्ष्य की ओर बढ़ रही है। उनका मानना है कि सदस्यता अभियान में गति लाने के लिए ऑफलाइन काम में तेजी लानी होगी। राठौड़ ने कहा कि जल्द ही 1 करोड़ 25 लाख का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा।