जयपुर न्यूज डेस्क: गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए रेलवे ने कुछ ट्रेनों में स्लीपर और एसी कोच बढ़ाने का फैसला किया है, ताकि यात्रियों को ज्यादा सुविधा मिल सके।
जम्मूतवी रूट पर स्थायी बढ़ोतरी
जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन 19223/19224 गांधीनगर कैपिटल-जम्मूतवी-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस में गांधीनगर से 19 मई और जम्मूतवी से 23 मई से दो-दो द्वितीय श्रेणी स्लीपर कोच की स्थायी बढ़ोतरी की जा रही है। इसके अलावा, ट्रेन 19226/19227 जम्मूतवी-भगत की कोठी-जम्मूतवी एक्सप्रेस में जम्मूतवी से 20 मई और भगत की कोठी से 22 मई से दो द्वितीय श्रेणी शयनयान डिब्बे बढ़ाए जा रहे हैं।
इंटरसिटी सुपरफास्ट में अस्थायी बढ़ोतरी
जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि ट्रेन 22977/22978 जयपुर-जोधपुर-जयपुर इंटरसिटी सुपरफास्ट में 17 से 31 मई तक एक फर्स्ट एसी मय सेकंड एसी और एक थर्ड एसी कोच की अस्थायी बढ़ोतरी की जा रही है। यह कदम गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।