जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर के अंबाबाड़ी इलाके में लूट की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां दो नौकरों ने अपने मालिक की पत्नी को घर में बंधक बनाकर गहने लूट लिए। पुलिस के अनुसार, वारदात सोमवार शाम को हुई जब कारोबारी की पत्नी ज्योति (48) घर में अकेली थीं। आरोपी नौकर इंद्रजीत और अशोक कुछ समय पहले ही काम पर लगे थे। मौका देखकर उन्होंने ज्योति पर चाकू से हमला किया, मुंह तौलिए से बंद कर दिया और हाथ-पैर बांधकर जेवर लूट लिए।
वारदात को अंजाम देने के लिए अशोक और इंद्रजीत ने अपने तीसरे साथी राधे को भी बुला लिया था। घर में अकेली ज्योति को बंधक बनाने के बाद तीनों आरोपी गहने लेकर फरार हो गए। उस वक्त ज्योति का पति देवेंद्र शहर से बाहर था और बेटा शैलेश न्यू आतिश मार्केट में अपनी दुकान पर था। कुछ देर बाद ज्योति की चीखें सुनकर पास में रहने वाले उनके देवर ने आकर दरवाजा खोला और उन्हें छुड़ाया। इसके बाद परिवार और पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी वारदात के बाद ऑटोरिक्शा में बैठकर भाग निकले। फिलहाल उनकी तलाश की जा रही है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस घटना से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।