जयपुर न्यूज डेस्क: सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने के चक्कर में युवाओं द्वारा की जाने वाली खतरनाक हरकतें अब उन पर भारी पड़ रही हैं। जयपुर में ऐसे ही एक मामले में ट्रैफिक पुलिस ने पावर बाइक से स्टंट करते वीडियो बनाने वाले युवक इमरान खान पर कार्रवाई की है। परकोटे में रहने वाला इमरान अपने स्टंट वीडियो को इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर डालकर फॉलोअर्स बढ़ा रहा था, लेकिन वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर उसे पकड़ लिया और ₹6500 का चालान काटा।
पूछताछ में इमरान ने माना कि वह जल महल और आमेर रोड जैसे पर्यटन स्थलों पर स्टंट करता था, जो कि आम लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। वह अपने दोस्तों के साथ वीडियो शूट करता और बाद में एडिट कर यूट्यूब व अन्य प्लेटफार्म पर पोस्ट करता था। इमरान के यूट्यूब चैनल पर 11 हज़ार से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और उसके वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है।
ट्रैफिक पुलिस की नजर में इमरान तब आया जब कुछ वीडियो में वह पुलिस से भागता हुआ नजर आया। एक वीडियो में तो उसके दोस्त का एक्सीडेंट भी रिकॉर्ड हुआ, जो जयपुर-दिल्ली हाईवे पर हुआ था। हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन गंभीर दुर्घटना हो सकती थी। ऐसे वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने इमरान की हरकतों पर सवाल उठाए और पुलिस से कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने इमरान को भविष्य में किसी भी हाईवे या मुख्य मार्गों पर स्टंट न करने की चेतावनी दी है। साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर दोबारा ऐसा करते पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे मामलों को देखकर यह सवाल उठता है कि सोशल मीडिया की लोकप्रियता के लिए क्या जान जोखिम में डालना सही है?