जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर ग्रामीण के फुलेरा इलाके में गुरुवार को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. आकोदा गांव में गाय को बचाने के फेर में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान मनीष वर्मा (21) और विशाल वर्मा (18) के रूप में हुई है. ये दोनों खेत में मवेशी चरा रहे थे. इसी दौरान एक गाय कच्चे तालाब (फार्म पोंड) में गिर गई.
विशाल ने गाय को बचाने के लिए पोंड में छलांग लगाई, लेकिन पैर फिसलने से खुद डूबने लगा. उसे डूबता देख दूसरा भाई मनीष भी पोंड में कूदा, लेकिन गहराई ज्यादा होने से वह भी बाहर नहीं निकल पाया. दोनों काफी देर तक संघर्ष करते रहे, लेकिन बच नहीं सके. उनकी चीख-पुकार सुनकर एक बालक ने गांव में जाकर ग्रामीणों को बताया.
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों भाइयों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और फिर परिजनों को सौंप दिया.
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि विशाल जयपुर में रहकर NEET की तैयारी कर रहा था, जबकि मनीष नर्सिंग फाइनल का पेपर देकर एक दिन पहले ही गांव लौटा था. घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है. गाय को भी पोंड से निकाल लिया गया है.