जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर में एक ही दिन में दो हार्ट अटैक से मौत के मामले सामने आए हैं। मानसरोवर क्षेत्र के प्रदीप गुर्जर (35) और यतींद्र जाटोलिया (23) की हार्ट अटैक के कारण जान चली गई। प्रदीप गुर्जर रविवार को पार्क में वॉक कर रहे थे, तभी उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई। इसके बाद उनका शव पार्क में गिर गया।
शिप्रापथ थाना क्षेत्र के एसएफएस कॉलोनी में रविवार सुबह 7:30 बजे प्रदीप पार्क में घूमने के बाद बैंच पर बैठकर गिर पड़े। पुलिस और अस्पताल में जांच में पता चला कि हार्ट अटैक ही उनकी मौत का कारण था। इस दौरान प्रदीप की पत्नी को इस घटना के बारे में सूचना दी गई।
वहीं, शनिवार रात मानसरोवर के यतींद्र जाटोलिया की साइलेंट हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। यतींद्र जयपुर में पढ़ाई कर रहे थे और रात में सोते वक्त उन्हें हार्ट अटैक आया। सुबह उनके दोस्त ने देखा कि शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही थी, और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।