जयपुर न्यूज डेस्क: राजस्थान के निवाई में बुधवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी एक शादी समारोह से लौट रहे थे, जब कौथून-लालसोट हाईवे पर तुर्किया मोड़ के पास कार का संतुलन बिगड़ गया। कार कई बार पलटती हुई सड़क से नीचे खेत में जा गिरी। घटना की जानकारी मिलते ही दत्तवास थाना प्रभारी कालूराम मौके पर पहुंचे और घायलों को एम्बुलेंस से चाकसू के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
हादसे में मुमताज बानो (42) और अफरोज (25) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, शाहरुख (28), मदीना बानो (39), नसीम बानो (50), मुस्कान (24), रिजवाना बानो (29) और जैतून (70) गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी दौसा जिले के तलाव गांव के रहने वाले हैं। कार में सवार अन्य चार लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर किया गया। मृतकों के शवों को चाकसू मोर्चरी में रखा गया, जहां गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।