जयपुर न्यूज डेस्क: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (JD) वेंस आज रात जयपुर पहुंच रहे हैं और 21 अप्रैल से 24 अप्रैल तक शहर में रुकेंगे। उनके स्वागत की तैयारियों में जयपुर प्रशासन ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। रामबाग पैलेस में उनके और उनके परिवार के लिए खास तौर पर ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुईट तैयार किया गया है, जिसमें उनकी पसंद का विशेष ध्यान रखा गया है। शहर की सड़कों और ऐतिहासिक धरोहरों को भी खास तौर पर सजाया गया है, खासतौर पर आमेर महल और परकोटे के रास्ते।
वेंस के मूवमेंट को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से पूरे शहर में खास इंतजाम किए गए हैं। जयपुर एयरपोर्ट से लेकर रामबाग पैलेस तक हर पॉइंट पर पुलिस और खुफिया एजेंसियां तैनात रहेंगी। अभय कमांड सेंटर से तीसरी आंख के जरिए हर मूवमेंट पर नजर रखी जाएगी। जेएलएन मार्ग को सजाया गया है और सुरक्षा कारणों से आज रात 9:30 बजे से 30 मिनट तक ट्रैफिक पूरी तरह रोका जाएगा। वेंस के काफिले के गुजरने से पहले 10 से 15 मिनट पहले रास्तों को बंद किया जाएगा।
जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने वेंस की विज़िट के चलते ट्रैफिक डायवर्जन प्लान भी लागू कर दिया है। 21 से 24 अप्रैल के बीच शहर में होने वाली परीक्षाओं को देखते हुए अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे अपने परीक्षा केंद्रों पर समय से पहुंचें और ट्रैफिक बदलाव की जानकारी पहले से ले लें। एडिशनल पुलिस कमिश्नर रामेश्वर सिंह ने बताया कि 7 आईपीएस अधिकारी फील्ड में रहेंगे और कुछ सीनियर अफसर कमांड रूम से निगरानी करेंगे। वेंस की सुरक्षा में जयपुर पुलिस की टीमें 24 घंटे मुस्तैद रहेंगी।