राजस्थान के केकड़ी जिले में फ्री स्मार्टफोन के लिए लाइन में लगना एक बुजुर्ग महिला को भारी पड़ गया। फोन वितरण के दौरान भीड़ में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की तेज गर्मी के बीच तबीयत बिगड़ी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, तब तक देर हो चुकी थी। उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि उसकी मौसी करीब 2 घंटे से स्मार्टफोन लेने के लिए लाइन में लगी हुई थी। फ्री स्मार्टफोन की लाइन में महिला की तबीयत बिगड़ने और फिर मौत की सूचना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया।