जयपुर न्यूज डेस्क: राजस्थान में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य में सोमवार 3 नवंबर और मंगलवार 4 नवंबर को बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक, यह बदलाव अस्थायी रहेगा और दो दिन बाद आसमान साफ होने के साथ मौसम फिर शुष्क हो जाएगा।
जयपुर मौसम केंद्र के ताज़ा बुलेटिन के अनुसार, आज 13 जिलों में बारिश की संभावना है जिनमें बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, सिरोही, उदयपुर, बालोतरा, बाड़मेर, जालौर और सलूंबर शामिल हैं। वहीं, मंगलवार को 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिनमें जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, कोटा, उदयपुर, सवाई माधोपुर, धौलपुर और करौली जैसे जिले भी शामिल हैं।
इस पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के कई इलाकों में तापमान में गिरावट देखी जा रही है। दिन के मुकाबले रात का तापमान तेजी से नीचे गिरा है, जिससे सर्दी का असर बढ़ गया है। नागौर इस समय सबसे ठंडा जिला बना हुआ है, जहां रात का तापमान सिर्फ 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा सीकर, सिरोही, अजमेर और जालौर जैसे जिलों में भी तापमान 15 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया है।
रविवार रात नागौर में 12.5°C, सीकर में 14°C, सिरोही में 14.5°C, जालौर में 14.9°C और अजमेर में 14.7°C तापमान दर्ज हुआ। जबकि जयपुर, जैसलमेर, बीकानेर और कोटा जैसे जिलों में तापमान 19 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और किसानों से खेतों में कटाई या सिंचाई कार्यों को कुछ दिनों के लिए रोकने की अपील की है।