मुंबई, 13 अक्टूबर, (न्यूज़ हेल्पलाइन)। जोधपुर में फर्जी लोन दिलाने के नाम पर एक कारोबारी से 7.5 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने बैंककर्मियों से संबंध होने का झांसा देकर करोड़ों रुपए का लोन दिलाने का भरोसा दिया। पीड़ित प्रेम परिहार (40), निवासी भाखर बेरा बासनी तम्बोलिया ने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 6, जोधपुर महानगर की अदालत में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। आरोपियों में अजय शर्मा, गणपत सालेचा और एक अन्य शामिल हैं। प्रेम परिहार ने बताया कि अजय शर्मा और गणपत सालेचा ने उनसे संपर्क कर बताया कि वे बड़े बैंक अधिकारियों से परिचित हैं और आसानी से 5 करोड़ रुपए का लोन दिला सकते हैं। लोन की प्रक्रिया और दस्तावेजों की प्रोसेसिंग के नाम पर आरोपियों ने पीड़ित से 7.5 लाख रुपए वसूल किए, जिसमें 1.5 लाख फोन पे और 6 लाख नकद थे।
कुछ समय बाद जब प्रेम परिहार ने लोन और पैसे के बारे में पूछताछ की, तो आरोपियों ने टालमटोल करना शुरू कर दिया और बदसलूकी व गाली-गलौज करने लगे। जब पीड़ित ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने धमकी दी कि पुलिस में शिकायत करने पर भी उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता। उन्होंने दावा किया कि इस तरह कई लोगों को फंसाया जा चुका है। पुलिस से शिकायत करने पर भी कोई राहत नहीं मिली, जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस आयुक्त को डाक के माध्यम से शिकायत भेजी। रिपोर्ट दर्ज न होने पर प्रेम परिहार ने अदालत का रुख किया। अदालत के निर्देश पर पुलिस थाना उदयमंदिर में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।