जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर नगर निगम अब शहर में अवैध निर्माण और सफाई व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखने के लिए ड्रोन सर्वे का इस्तेमाल शुरू करने जा रहा है। बुधवार को नगर निगम हेरिटेज कमिश्नर डॉ. निधि पटेल ने इस हाईटेक प्रोजेक्ट का लाइव डेमो लिया। इस दौरान जोरावर सिंह गेट से ड्रोन उड़ाया गया और शहर के अलग-अलग हिस्सों में अवैध निर्माण और गंदगी की पहचान की गई। निगम कमिश्नर ने तुरंत अधिकारियों को कार्रवाई के आदेश दिए।
ड्रोन सर्वे का लाइव डेमो राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की छत से किया गया। डॉ. निधि पटेल ने करीब एक घंटे तक शहर के विभिन्न हिस्सों की निगरानी की और अवैध निर्माणों को चिन्हित कर संबंधित शाखाओं को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इस नई व्यवस्था से अब नगर निगम अवैध निर्माण, सफाई की स्थिति और अतिक्रमण पर तेजी से नजर रख सकेगा।
ड्रोन ने ब्रह्मपुरी क्षेत्र में अवैध निर्माण और कंवर नगर में खुले कचरे के डिपो की पहचान की। डॉ. पटेल ने बताया कि इस सिस्टम के जरिए अब रात्रिकालीन सफाई, ट्रैफिक जाम, निराश्रित पशुओं की स्थिति समेत कई समस्याओं की लाइव मॉनिटरिंग की जा सकेगी। इससे नगर निगम को तेजी से प्रतिक्रिया देने और तत्काल अलर्ट जारी करने में मदद मिलेगी।
इसके अलावा, भविष्य में ड्रोन में नाइट विजन कैमरा और साउंड सिस्टम भी जोड़ा जाएगा। यह सुविधा रात में भी निगरानी सुनिश्चित करेगी और नगर निगम को शहर की सफाई और अवैध निर्माण से संबंधित मामलों पर नियंत्रण रखने में और सक्षम बनाएगी।