भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय, जयपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, आयोजन स्थल, आमंत्रित अतिथियों एवं सम्मानित होने वाले प्रतिभागियों से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती, भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी श्री मुकेश पारीक, पूर्व मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष फिरोज खान,मोर्चा प्रदेश महामंत्री जावेद कुरैशी, प्रदेश मंत्री महबूब कुरैशी, कार्यालय मंत्री उस्मान चौहान, आईआईटी प्रदेश संयोजक इरशाद खान, जयपुर शहर महामंत्री परवेज खान,मजीद पठान, पूर्व मोर्चा शहर अध्यक्ष जफर मिर्जा, पूर्व शहर महामंत्री नवाब कुरैशी, फरहान कुरैशी, रईस मौलाना, गुलजार कुरैशी, सहित मोर्चा के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस दौरान श्री हमीद खान मेवाती ने कहा कि
> “डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम न केवल भारत के मिसाइल मैन थे, बल्कि वे करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्रोत भी हैं। उनकी जयंती पर प्रतिभा सम्मान समारोह का उद्देश्य युवाओं में उनके आदर्शों, राष्ट्रभक्ति और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करना है।”