जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर पुलिस ने गुरुवार दोपहर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर लुटेरों को पीछा कर गिरफ्तार कर लिया। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक बाइक और लूटे गए तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि ये बदमाश राह चलते लोगों से मोबाइल और पर्स छीनकर नशे की लत पूरी करते थे। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों और वारदातों का पता लगा रही है।
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान वसीम (21) और इरफान उर्फ अरसद (23) के रूप में हुई है, जो जयपुर के भट्टाबस्ती इलाके के रहने वाले हैं। हाल ही में मुरलीपुरा इलाके में लूट की घटनाओं में बढ़ोतरी होने पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। करीब 100 से ज्यादा कैमरों की फुटेज देखने के बाद पुलिस ने दोनों लुटेरों को चिन्हित कर पीछा करते हुए धर दबोचा।
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे राहगीरों से मोबाइल और पर्स छीनने की वारदातों में शामिल रहे हैं। पुलिस ने लूट में इस्तेमाल की गई बाइक और लूटे गए तीन एंड्राइड मोबाइल भी बरामद कर लिए हैं। दोनों ने यह भी कबूल किया कि वे अपनी नशे की आदत को पूरा करने के लिए लूट करते थे।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि वसीम और इरफान पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। मुरलीपुरा थाना पुलिस अब इनके खिलाफ दर्ज मामलों और इनके नेटवर्क की जांच में जुट गई है।