जयपुर न्यूज डेस्क: राजस्थान के जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता हरिप्रसाद मीणा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार को एसीबी ने उनके जयपुर स्थित घर समेत पांच अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इस दौरान मीणा के पास से चार करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का पता चला, जो उनकी आय से करीब 200 फीसदी अधिक है।
एसीबी महानिदेशक रवि प्रकाश ने बताया कि मीणा के पास कई लग्जरी गाड़ियां, आलीशान फ्लैट, फार्म हाउस और कृषि भूमि के दस्तावेज बरामद हुए हैं। इनमें दो ऑडी कार, एक स्कॉर्पियो, एक फोर्ड एंडेवर और एक रॉयल एनफील्ड बुलेट शामिल हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि मीणा को विदेश घूमने का बेहद शौक है और उसने अब तक विदेश यात्राओं व पांच सितारा होटलों में रुकने में करीब 45 लाख रुपये खर्च किए हैं।
सिर्फ जयपुर ही नहीं, मीणा ने दौसा जिले में भी कई जमीनों में निवेश कर रखा है। लालसोट क्षेत्र में उसने एक आलीशान फार्म हाउस बनवाया है, जो उसकी शानो-शौकत की कहानी बयां करता है। इसके अलावा अधिकारी और उनके परिजनों के 19 बैंक खातों का भी पता चला है, जिनमें करोड़ों का लेन-देन हुआ है।
फिलहाल एसीबी की टीम मीणा से उनके जगतपुरा स्थित निवास पर गहन पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का मानना है कि पूछताछ के दौरान कई और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं। इस कार्रवाई को एसीबी ने बड़ी सफलता माना है, जिससे भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान को और बल मिला है।