जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर में शिप्रापथ थाना क्षेत्र की मंगलवार शाम हुई वारदात ने एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। 65 वर्षीय सुशीला देवी मंदिर से दर्शन कर लौट रही थीं, तभी दो बाइक सवार युवकों ने उनकी आंखों में मिर्च झोंकी, धक्का देकर गिराया और गले से सोने की चेन छीनकर भाग निकले। यह पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें बदमाशों की रेकी और सुनियोजित तरीके से की गई वारदात साफ दिख रही है।
घटना के समय महिला घर से कुछ ही कदम दूर थीं। मिर्च झोंकने के बावजूद चश्मा होने से उनकी आंख बच गई, लेकिन अचानक हुए हमले से वे गिर पड़ीं और गले पर खरोंच आ गई। स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन बदमाश बाइक से चंद सेकंड में फरार हो गए। इलाके के लोगों का कहना है कि यहां चेन स्नैचिंग की घटनाएं लगातार हो रही हैं और पुलिस की गश्त बेहद कम है।
सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों के हुलिए और बाइक का नंबर दिख रहा है, हालांकि आशंका है कि नंबर प्लेट नकली हो सकती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इलाके के लोग इस घटना से सहमे हुए हैं और मानते हैं कि लुटेरे अब नए हथकंडे अपना रहे हैं—कभी मिर्च पाउडर, कभी हथियार के दम पर।
इस वारदात ने न सिर्फ एक महिला की चेन छीनी, बल्कि इलाके की महिलाओं के आत्मविश्वास और सुरक्षा की भावना को भी गहरी चोट पहुंचाई है। अब लोगों की निगाहें पुलिस की कार्रवाई पर हैं—क्या बदमाश पकड़े जाएंगे और क्या जयपुर की महिलाएं फिर बेखौफ होकर शाम को बाहर निकल पाएंगी?