जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर पुलिस की साइबर सेल ने एक अंतरराज्यीय साइबर ठगी गिरोह को धराशायी कर दिया है। यह गिरोह होटल “लेजेंड” में बैठकर व्हाट्सऐप और टेलीग्राम के जरिए लोगों को ठग रहा था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को पकड़ लिया और उनके कब्जे से 6 मोबाइल, 5 बैंक पासबुक, 6 चेकबुक, 12 एटीएम, 19 सिम कार्ड, आधार-पैन कार्ड, एक कार और मादक पदार्थ जब्त किए।
छानबीन में पता चला कि गिरोह सीधे बैंक खाते में पैसे जमा करने की बजाय ठगी की रकम USDT क्रिप्टोकरेंसी में बदल देता था। इसके अलावा, फर्जी सिम और कमीशन पर खरीदे गए बैंक खातों के जरिए लेन-देन कर वे अपना ट्रैक छुपाते थे। गिरफ्तार आरोपियों में बीकानेर के विष्णु दत्त और देवीलाल गोदारा, छत्तीसगढ़ के विवेक कुमार जायसवाल और सीकर के राहुल चौधरी शामिल हैं।
पुलिस ने यह भी पाया कि होटल मालिक नरेंद्र बिजारणिया ने आरोपियों को बिना पहचान पत्र और रजिस्टर में एंट्री के रहने दिया। इसके साथ ही विष्णु दत्त के कब्जे से 118 ग्राम अफीम भी बरामद हुई, जिसके बाद होटल मालिक और अफीम मामले में अलग से जांच शुरू की गई है।
इस कार्रवाई को साइबर क्राइम रोकने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर में इस तरह की गुप्त निगरानी और सूचना नेटवर्क के जरिए ऐसे गिरोहों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।