जयपुर न्यूज डेस्क: राजस्थान में मानसून धीरे-धीरे विदा हो रहा है, लेकिन राज्य के कुछ हिस्सों में अभी भी बारिश जारी है। मौसम विभाग ने मंगलवार को झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और उदयपुर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
उदयपुर और प्रतापगढ़ में सोमवार को भी हल्की बारिश दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे में उदयपुर के गोगुंदा में 15 मिमी, झाड़ोल में 1 मिमी और प्रतापगढ़ के दलोत में 6 मिमी बारिश हुई। देर रात डूंगरपुर और बांसवाड़ा के कई इलाकों में बादल छाए और हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुसार, उदयपुर संभाग में अगले एक-दो दिन तक बारिश का दौर जारी रह सकता है।
राज्य के अन्य जिलों में मानसून विदाई पूरी हो चुकी है। जयपुर, टोंक, भीलवाड़ा और अजमेर में अब मौसम शुष्क है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस सप्ताह के अंत तक राज्य के बाकी हिस्सों से भी मानसून पूरी तरह विदा हो जाएगा। पश्चिमी राजस्थान में अगले 4-5 दिन मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा और दिन का तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।
बीते 24 घंटे में राजस्थान के कई शहरों में तापमान सामान्य से 2 डिग्री ऊपर दर्ज किया गया। जयपुर में अधिकतम 37, जैसलमेर 37.8, बीकानेर 37, चूरू 38.7 और गंगानगर 39.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग का अनुमान है कि मानसून के विदा होते ही राज्य में शुष्क हवाओं और तेज धूप का दौर लंबे समय तक जारी रहेगा।