जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर के 10 वर्षीय विहान जैन ने कमाल कर दिखाया। शिवा मार्शल आर्ट्स अकादमी के इस छात्र ने एक मिनट में 120 किक्स लगाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवा लिया। रिकॉर्ड की पुष्टि एडजुडिकेटर संजय भोला धीर की मौजूदगी में हुई। यह उपलब्धि जयपुर एयरपोर्ट के पास एक होटल में आयोजित लाइव इवेंट में दर्ज की गई, जहां विहान के माता-पिता, गुरु, दोस्त और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अधिकारी मौजूद थे।
विहान मात्र 10 साल के हैं, लेकिन ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हासिल कर चुके हैं। पिछले चार साल से वे शिवा क्लब में लगातार अभ्यास कर रहे हैं। अब तक तीन राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके विहान ने हाल ही में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए फेडरेशन कप में भी हिस्सा लिया। वे रोजाना चार घंटे अभ्यास करते हैं और उनका सपना है कि ओलंपिक्स में भारत का प्रतिनिधित्व करें।
उनके गुरु प्रदीप सिंह राघव, जो शिवा मार्शल आर्ट्स अकादमी के संस्थापक हैं, खुद भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर चुके हैं। वे 2013 ताइक्वांडो इंटरनेशनल गोल्ड मेडलिस्ट और साउथ एशियन मुए थाई गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं। राघव ने 2018 से अब तक 30,000 से अधिक बालिकाओं और महिलाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया है और कई सरकारी स्कूलों में नि:शुल्क कक्षाएं संचालित की हैं।
प्रदीप सिंह राघव ने कहा कि विहान की मेहनत और लगन देखकर उन्हें पूरा विश्वास है कि वह भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करेगा। विहान की इस उपलब्धि से उनके परिवार, गुरुजन, जयपुर शहर और पूरे राजस्थान को गर्व महसूस हो रहा है। उनकी सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बड़ी प्रेरणा है।