जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर की 12 वर्षीय पैरा शूटर सौरवी शर्मा ने अपने हौसले और जज्बे से एक नई मिसाल कायम की है। हाल ही में हुई 23वीं राजस्थान स्टेट पैरा शूटिंग चैम्पियनशिप में सौरवी ने तीनों कैटेगरी में मेडल जीतकर सबको चौंका दिया। उन्होंने यूथ कैटेगरी में गोल्ड, जूनियर में सिल्वर और सीनियर वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। इतनी कम उम्र और परिस्थितियों के बावजूद इस उपलब्धि ने उन्हें सबके लिए प्रेरणा बना दिया है।
सौरवी पैदल चलने में सक्षम नहीं हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी अपनी शारीरिक चुनौतियों को अपने सपनों पर हावी नहीं होने दिया। कोरोना लॉकडाउन के दौरान यूट्यूब पर एयर पिस्टल मुकाबलों के वीडियो देखकर उनके मन में इस खेल को सीखने की इच्छा जागी। इसके बाद उन्होंने पूरी लगन से प्रशिक्षण शुरू किया और मेहनत के दम पर अपनी पहचान बनाई।
अपनी सफलता का श्रेय सौरवी ने अपने कोच बलवीर सिंह शेरावत और परिवार को दिया है। उनका कहना है कि लगातार प्रोत्साहन और सहयोग से ही वे इस मुकाम तक पहुंच पाईं। सौरवी का सपना है कि आने वाले समय में वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करें और पैरा ओलंपिक में देश के लिए पदक जीतें।
सौरवी के पिता बताते हैं कि उनकी बेटी ने शूटिंग को ही अपना जीवन मान लिया है। वह दिन-रात शूटिंग और गोल्ड मेडल की ही बातें करती है और खेल को पढ़ाई से भी ऊपर प्राथमिकता देती है। सौरवी जैसी नन्हीं प्रतिभाएं इस बात का सबूत हैं कि हौसला और मेहनत इंसान को किसी भी कठिनाई पर जीत दिला सकते हैं।