जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर जिले के शिवदासपुरा इलाके में रविवार तड़के हुए सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियां हमेशा के लिए छीन लीं। हरिद्वार से अस्थि विसर्जन कर लौट रहे सात लोगों की कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई और करीब 16 फीट नीचे अंडरपास के पानी में जा गिरी। हादसे में सभी सातों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में भीलवाड़ा जिले के फूलिया कला गांव के चार लोग और जयपुर के वाटिका सांगानेर निवासी दंपती अपने बच्चे के साथ शामिल थे।
सोमवार सुबह फूलिया कला गांव में मातम पसरा रहा। अशोक वैष्णव (47), उनकी पत्नी सीमा देवी (45), बेटा रोहित (23) और पोता गजराज (9) का शव जैसे ही गांव पहुंचा, माहौल गमगीन हो गया। एक साथ चार पीढ़ियों की अर्थी देख लोग रो पड़े। सुबह धनेश्वर रोड स्थित श्मशान घाट पर सभी का अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें पूरा गांव शामिल हुआ।
गांववालों ने बताया कि अशोक वैष्णव धनेश्वर मंदिर में पूजा करते थे जबकि उनका बेटा रोहित किराना दुकान चलाता था। रोहित के तीन बच्चे थे, जिनमें से बेटे गजराज की इस हादसे में जान चली गई, जबकि उसकी बहन और छोटा भाई जीवित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सात दिनों में चार पीढ़ियों का खत्म हो जाना किसी अभिशाप से कम नहीं है।
इस हादसे ने रामराज वैष्णव और उनकी पत्नी मधु के परिवार को भी उजाड़ दिया। उनके साथ 14 माह का बेटा रुद्र भी कार में था। तीनों की मौत के साथ ही दो परिवार पूरी तरह तबाह हो गए। पुलिस ने कार को क्रेन से बाहर निकलवाया और शव परिजनों को सौंपे। गांववालों ने कहा कि ऐसी त्रासदी उन्होंने पहले कभी नहीं देखी।