जयपुर न्यूज डेस्क: आगरा–जयपुर हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों के लिए अब खतरा बढ़ गया है, क्योंकि यहाँ की सर्विस रोड दबंगों की पार्किंग बन चुकी है। ट्रक और ट्रॉले महीनों से सर्विस लेन पर ही खड़े रहते हैं, जिससे आम लोग और अन्य वाहन चलाने वालों को सड़क पर ही गाड़ी रोकनी पड़ती है। इसी वजह से कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन स्थिति पर रोक लगाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा।
वनखंडी महादेव से लेकर मोड़ बाईपास तक और फिर तेरह मोरी बांध क्षेत्र में सर्विस रोड कंडम और टूटे-फूटे वाहनों से घिरी रहती है। पैदल चलने वालों, साइकिल सवारों और छोटे वाहनों के लिए रास्ता ही नहीं बचता। जब सर्विस रोड पर जगह नहीं मिलती, तो बाहर से आए ड्राइवर रात में अपने बड़े वाहन मुख्य हाईवे पर ही खड़े करने लगते हैं, जिससे खतरा और बढ़ जाता है।
अक्टूबर में इसी लापरवाही की वजह से बड़ा हादसा हुआ। 26 अक्टूबर की सुबह 5 बजे, चौमा शाहपुर चौकी क्षेत्र में हाईवे पर खड़े ट्रक में पुलिस टीम की जीप जा घुसी थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हेड कांस्टेबल गौरव प्रताप और ड्राइवर देव की मौके पर ही जान चली गई। हादसे के बाद भी अवैध पार्किंग पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई।
स्थानीय लोग कहते हैं कि सर्विस रोड को खाली कराने की जिम्मेदारी पुलिस, टोल प्रबंधन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की है, लेकिन सब चुप्पी साधे हुए हैं। यदि तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो आगे भी ऐसे हादसे होते रहेंगे और मासूम ज़िंदगियाँ जोखिम में पड़ती रहेंगी।