जयपुर न्यूज डेस्क: राजस्थान के जयपुर जिले के फुलेरा इलाके में उप जिला अस्पताल ने गंभीर चूक की है। नसबंदी सर्जरी कराने आई महिलाओं को घर लौटते वक्त एक्सपायरी यानी पुरानी और अवैध दवाइयां थमा दी गईं। जब परिवार वालों को इसकी जानकारी हुई, तो वे गुस्से में अस्पताल पहुंचे और हंगामा मचाया। इससे साफ हो गया कि अस्पताल की लापरवाही मरीजों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन सकती थी।
घटना के बाद परिजनों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई। अस्पताल प्रशासन की नींद टूट गई और स्टाफ ने तुरंत महिलाओं को फोन करके दवाइयां वापस मंगवाई। पुरानी दवाइयों को हटाकर नई और ताजी दवाइयों से बदल दिया गया। इस घटना ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर एक्सपायरी दवाइयां अस्पताल के स्टॉक में कैसे मौजूद थीं।
अस्पताल ने गलती मानते हुए कहा कि नसबंदी टीम ने भूल से पुरानी दवाइयां दे दी थीं। डॉक्टर धर्मेंद्र भामू ने बताया कि जैसे ही यह पता चला, महिलाओं को फोन करके सही दवाइयां उपलब्ध कराई गईं। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे ऐसी गलती न हो इसके लिए सतर्कता बरती जाएगी, लेकिन परिजन अभी भी संतुष्ट नहीं हैं और उन्होंने एसडीएम ऋषि राज कपिल को ज्ञापन सौंपा।
एसडीएम ने इस मामले की पूरी जांच के आदेश दिए हैं। जांच में यह पता लगाया जाएगा कि स्टोर में एक्सपायरी दवाइयां कैसे बच गईं और वे मरीजों तक कैसे पहुंचीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि संसाधनों की कमी समझ में आती है, लेकिन ऐसी लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। महिलाओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य सर्वोपरि होना चाहिए।