जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर के हाई-प्रोफाइल सिविल लाइन्स इलाके में तेंदुए के दिखाई देने से कुछ ही मिनटों में दहशत फैल गई। यहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और कई मंत्रियों व वरिष्ठ अधिकारियों के आवास स्थित हैं, इसलिए माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया। तेंदुआ पहले रेलवे क्रॉसिंग पर और फिर एक मकान की छत पर देखा गया, जिसके बाद वन विभाग, पुलिस और रेस्क्यू टीमें तुरंत सक्रिय हो गईं।
जैसे ही तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि हुई, पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई। वन विभाग की टीम ट्रैंकुलाइजर गन, ड्रोन, थर्मल कैमरे और कैमरा ट्रैप लेकर मौके पर पहुंची। पुलिस ने सीएम आवास और आसपास के पूरे वीआईपी क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी और आम लोगों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने दावा किया कि रात में उन्होंने तेंदुए की दहाड़ भी सुनी थी, जिससे इलाके में चिंता और बढ़ गई।
सर्च टीमों को कई स्थानों पर पगमार्क मिले, जिनसे तेंदुए की मूवमेंट का अंदाजा लगाया गया। कुछ जगह खून जैसे निशान भी मिले, जिससे यह शक हुआ कि वह घायल हो सकता है और इसलिए और ज्यादा सतर्कता बरतनी पड़ी। तेंदुआ मंत्री सुरेश रावत के बंगले तक घुस गया और फिर सचिन पायलट के सरकारी आवास के पास भी दिखाई दिया, जिससे पूरा वीआईपी जोन अलर्ट पर आ गया। पुलिस और वन विभाग ने तुरंत सभी रास्तों को बंद कर दिया।
करीब तीन घंटे की कोशिशों के बाद तेंदुए को ट्रैंकुलाइज कर सुरक्षित पकड़ लिया गया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। प्रशासन पहले ही लोगों से घरों में रहने और बच्चों को बाहर न निकलने की अपील कर चुका था। किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली, लेकिन इलाके में घंटों तक तनाव बना रहा। जयपुर में यह पहली घटना नहीं है—इससे पहले भी गोपालपुरा, विद्याधर नगर और जगतपुरा में तेंदुए की साइटिंग हो चुकी है, जिनमें रेस्क्यू टीमों को कई बार लंबे ऑपरेशन करने पड़े थे।