जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार सुबह एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-2870 के दौरान बड़ा हादसा टल गया। हैदराबाद से आ रही इस फ्लाइट की लैंडिंग के समय पायलट को अचानक गो-अराउंड करना पड़ा। इस वजह से विमान में सवार करीब 140 यात्रियों में घबराहट फैल गई, लेकिन पायलट की सतर्कता के कारण किसी को चोट नहीं आई और विमान बाद में सुरक्षित उतर गया।
घटना के दौरान फ्लाइट लगभग 30 मिनट तक जयपुर एयर स्पेस में ही घुमती रही। फ्लाइट IX-2870 सुबह 8:05 बजे जयपुर पहुंची और 8:08 बजे लैंडिंग का प्रयास किया गया। लेकिन टचडाउन के कुछ सेकंड बाद लैंडिंग सफल नहीं होने पर पायलट ने विमान को दोबारा उड़ान भरने का निर्णय लिया। इसके बाद 8:35 बजे पायलट ने पुनः लैंडिंग की कोशिश की और 8:40 बजे विमान सुरक्षित रूप से जमीन पर उतर गया।
वहीं, गुरुवार को इंडिगो की फ्लाइट 6E-2528 में भी तकनीकी खराबी की वजह से देरी हुई। मुंबई से उड़ान भरकर यह 3 बजकर 55 मिनट पर मदुराई पहुंचनी थी, लेकिन तकनीकी खामी के कारण उड़ान नहीं भर पाई। इससे जयपुर में बोर्डिंग कर चुके कई यात्री परेशान रहे और 3 घंटे से अधिक समय तक फ्लाइट नहीं उड़ पाई।
इन दोनों घटनाओं से यह स्पष्ट होता है कि विमानन सुरक्षा के लिए पायलट और तकनीकी टीम की सतर्कता कितनी अहम है। हालांकि कोई हादसा नहीं हुआ, लेकिन यात्रियों के लिए यह अनुभव तनावपूर्ण जरूर रहा। अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट ऑपरेशन में पूरी सावधानी बरती जा रही है।